पत्नी चारपाई पर सो रही थी
अचानक नीचे गिर पड़ी
पति – अरी क्या हुआ क्यों लुढ़क गयी
पत्नी – अरे देखा नहीं भूकंप से
चारपाई हिल गयी थी
पति – क्यों झूठ बोल रही है,,
तू गिरी है इसी वजह से तो भूकंप आया है
😊😊😊😀😀😀😀😁
-----------------------------------------------------------------------------------------
लड़की अपने बॉयफ्रेंड से चैटिंग कर रही थी
लड़की – पता है
“माँ बाप से बढ़कर दुनिया में कुछ नहीं होता”
लड़का – अच्छा तो चलो
हम दोनों माँ बाप बन जाते हैं
*** तुरंत ब्लॉक ***
😃😃😃😃😃😃😃
------------------------------------------------------------------------------------------
भिखारी – मैं बहुत गरीब हूँ
मेरे पास सिर्फ एक पाई है
आदमी – तुम्हारे पास खाने के भी पैसे नहीं है
भिखारी – नहीं सिर्फ एक पाई है
आदमी – अगर मैं तेरी जेब में 3 पाई और रख दूँ
फिर तुम खुश रहोगे ना
भिखारी – नहीं फिर तो मेरी जेब ही फट जाएगी
आदमी – कैसे
भिखारी – अरे जेब में चार पाई कैसे आयेगी
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
---------------------------------------------------------------------------------------------
बेटा शहर से पढाई करके लौटा
बाप – क्या कर रहे हो ?
बेटा – पापा नहाने जा रहा हूँ
बाप – वो तो ठीक है बेटा
पर आगे क्या सोचा ?
बेटा – बस बाल्टी भर जाये फिर मोटर बंद कर दूंगा 🙂 😉
बाप बेहोश
😂😂😂😂😂😂😂😂
--------------------------------------------------------------------------------------------
लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करा के आयी
लड़की जैसे ही मेट्रो ट्रेन में चढ़ी
बंगाली आदमी बोला – हॉट
लड़की – थैंक यू डियर…
बंगाली – अरे काहे का थैंक्यू
हम बोला आगे से हॉट
हमको उतारना है
😀😀😀😀😀😀😀😀😀
---------------------------------------------------------------------------------------------
लड़की – घर पर कोई नहीं है शाम को आ जाना
लड़की (रात को अचानक) – जल्दी से उठो
पापा आ गए हैं गेट पे
लड़का – अरे यार मरवा दिया आज
लड़की – जल्दी खिड़की से नीचे कूदो
लड़का – अरे लेकिन ये तो 13 वीं मंजिल है
लड़की –
.
.
.
.
डार्लिंग ये कोई शगुन अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है 🙂 🙂
लड़का वहीं बेहोश
😊😊😊😊😊😊😊😊
-------------------------------------------------------------------------------------------------
संता – ओये कमीने तू मेरा फोन क्यों नहीं उठाता
आदमी(फोन पे) – पाजी वो मैं……..
संता – ओये चुप कर
कल पार्टी रखी थी आया क्यों नहीं
आदमी – पाजी वो मैं……..
संता – अबे कुत्ते के पिल्ले कुछ तो बोल साले
आदमी –
.
.
.
.
जी कुत्ते का पिल्ला नहाने गया है
मैं तो कुत्ता बोल रहा हूँ 🙂 🙂
सारी अंकल 🙂😂😂😂😂😂😂
----------------------------------------------------------------------------------------------------
लड़की दौड़ी दौड़ी दुकानदार के पास गयी
दुकानदार – क्या हुआ मैडम जल्दी में क्यों हो?
लड़की – घर में मोटा चूहा आ गया है
चूहे मारने की दवाई देना
दुकानदार – दवाई घर ले जाएँगी क्या ?
लड़की –
.
.
.
.
कमीने और क्या मैं चूहा साथ लेकर घूम रही हूँ
😂😂😂😂😂😂😂
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
संता – आज कल मेरा दिमाग बहुत तेज
चल रहा है,
बंता- कैसे पाजी?
संता – मैंने अब सर्दी में एसी लगवा लिया है,
बंता – अबे इतनी सर्दी मे एसी?
संता – भाई मैंने एसी उल्टा लगवाया है,
वो गर्म हवा अंदर देगा, ठंडी हवा बाहर
🙂 🙂😃😃😃😃
0 Comments:
Post a Comment