Tuesday, July 2, 2019

JOKES- 11

टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर :- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते है..
😂😂😂😂
..........................................................................................................................

टीचर- कल स्कूल क्यों नहीं आया था?
लड़का- क्यों… कल जो आये थे वो कलेक्टर बन गए क्या ???
😁😁😂😂😂
--------------------------------------------------------------------------------------------

"लडकीयाँ 300 की सेँडल खरीद के पूरे घर मे कहती
हैँ
शाँपिँग करके आ रही हूँ”
लडके 1000 की दारु पीकर आते,चुपचाप सो
जाते हैं
“सादा जीवन,उच्च विचार”"
😁😁😁😂😂😂😂
---------------------------------------------------------------------------------------------

एक शराबी शराब पीके एक अर्थी से टकरा गया
BODY गिर गई.............................................
लोग शराबी को पीटने लगे...............................

शराबी -अबे जो गिरा वो तो कुछ बोल नही रहा
तुम काहे नेता बन रहे हो

?????
😁😁😁😀😂
---------------------------------------------------------------------------------------------

 बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं…
फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरी…
इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री….
हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल….
अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल
मैने तो भाई पढ़ाई ही छोड दी,जिस स्कूल में पाँच शिक्षक…एक शब्द पर एकमत नहीं हैं…
उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा?
😊😊😊😊😊😊
------------------------------------------------------------------------------------------------

पप्पू: अरे तुम नए कलर टीवी को पानी में क्‍यों डुबो रहे हो?
राजू: चेक कर रहा हूं कि रंग तो नहीं निकल रहा है, अभी 1 साल गारंटी में है।
😊😊😊😊😊😀😀😀😀
--------------------------------------------------------------------------------------------------

"शराबी नशे में एक पैर फूटपाथ और एक सड़क पे रख के जा रहा था.

पप्पू : इतनी क्यों पी है?

शराबी: अच्छा पी हुई है? अपुन सोचा कि अपुन लंगड़ा हो गया है"
😁😁😁😁😁
------------------------------------------------------------------------------------------------------

"एक साहब सुबह-सुबह ऑफिस जाने के लिए
बस में चढ़े तो कंडक्टर ने मुस्कुराते हुए
पूछा :–
“कल रात ठीक-ठाक घर पहुँच गए थे
सर ?”
साहब: – “क्यों ? कल रात को मुझे
क्या हुआ था ?”
कंडक्टर – “टुन्न थे आप !”
साहब (गुस्से से) :– “ये तुम कैसे कह सकते
हो ? मैंने तो तुमसे बात तक
नहीं की थी ?”
कंडक्टर: – “ऐसा है सर जी, कल जब आप
बस में बैठे हुए थे तो एक मैडम बस में
चढीं थी और आपने उठकर उन्हें सीट ऑफर
की थी !”
साहब: – “तो ? लेडीज को सीट ऑफर
करना गुनाह है क्या ???”
कंडक्टर :– “गुनाह तो नहीं है सर, पर
उस समय बस में केवल आप दो ही पैसेंजर
थे !!!”"
😆😇😇😇😇😇
----------------------------------------------------------------------------------------------

डॉ:- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो ?

मरीज :- जी, मंदिर चला जाता हूँ !!!!!

डॉ.:- "बहुत बढ़िया, ध्यान व्यान लगाते हो वहाँ ?"

मरीज :- *जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूँ, फिर उन लोगो को देखता रहता हूँ, उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दुर हो जाता है
???????
😊😊😊😊😁😁😁


0 Comments:

Post a Comment