Wednesday, July 3, 2019

JOKES- 15

संता अंडरवियर लेने दुकान पर गया।
दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया।
पैसे सुनकर संता बोला: यार रोज पहनने वाला दिखाओ,पार्टीवियर नहीं चाहिए।
--------------------------------------------------------------------------------------

मोटू – यार कल से पेट में दर्द है

डॉक्टर – खाना कहाँ खाते हो ?

मोटू – रोजाना होटल में ही खाता हूँ

डॉक्टर – अरे रोजाना होटल में खाना
मत खाया करो

मोटू – ओह्ह
ठीक है अब पैक करा के घर ले आया करूंगा…

डॉक्टर बेहोश…
---------------------------------------------------------------------------------------

संता परेशान सा डॉक्टर के पास गया ,

संता – डॉक्टर साहब मैं सुबह 6 बजे सुसु करता हूँ ,
फिर 7 बजे पोट्टी करता हूँ ,

डॉक्टर – हाँ तो फिर दिक्कत क्या हैं ??

संता – पर डॉक्टर , आँख तो 8 बजे खुलती है ना
---------------------------------------------------------------------------------------------

संता का सर फट गया….
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”
--------------------------------------------------------------------------------------------

बाजार में संता की किसी ने पिटाई कर दी

संता – रुक तुझे अभी बताता हूँ
संता भाग कर मेडिकल स्टोर पर गया

संता – भैया गोली देना

मेडिकल वाला – सर दर्द की या बदन दर्द की ?

संता –
.
.
.
.
कोई भी दे दे ,
मुझे तो बंदूक में डालनी है
मेडिकल वाला भी बेहोश
-------------------------------------------------------------------------------------------

भिखारी: 5 रुपए का सवाल है बाबा !
संता: पूछो, शायद मुझे आता हो।
भिखारी: बेहोश …..संता rocks….
-------------------------------------------------------------------------------------------

संता :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
बंता :- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
बंता :- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !!!
-------------------------------------------------------------------------------------------

टीचर:- “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”
संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..!”
😀😀😀😀😀😀😀😀
------------------------------------------------------------------------------------------

बीवी घर पे टीवी देख रही थी

पति – क्या देख रही हो ?

बीवी – कुकिंग शो

पति – दिन भर कुकिंग शो देखती हो
खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी

बीवी – तुम भी तो
“कौन बनेगा करोड़पति” देखते हो
मैंने कुछ कहा
पति शांत ….😇😇😇😇😇😇
--------------------------------------------------------------------------------------------

संता का बेटा जींस की पैंट सील रहा था,

संता ने देखा,

संता – क्यों बे?
मैंने तेरी शादी करा दी,

बहु घर ला दी,

फिर तू अपनी पैंट खुद क्यों सील रहा है?

पप्पू – बापू आप गलत सोच रहे हैं,
ये पैंट भी उसी की है

संता बेहोश😂😂😂😂😂😂
-----------------------------------------------------------------------------------------------

लड़के ने रोते रोते लड़की को कॉल किया

लड़का – आज के बाद कभी तेरी गली में नहीं आउंगा

लड़की – क्या हुआ मेरी जान ?

लड़का –
.
.
.
.
हर बार रोमांटिक होने की जरुरत नहीं है
कमीनी गर्मी तो देख 49 डिग्री है
😊😊😊😊😇😇😇😇

0 Comments:

Post a Comment