खतरनाक जोक्स =
पत्नी और सूर्य में क्या समानता है........
आप इन दोनों को *घूरकर*
नहीं देख सकते......
पत्नी और सूर्य में क्या समानता है........
आप इन दोनों को *घूरकर*
नहीं देख सकते......
😃😃😃😃
-----------------------------------------------------------------------------------------
बीबी (होटेल में खाने के बाद) : अरे वेटर को टिप तो दो
पति (धीरे से वेटर के कान में) : कभी शादी मत करना..
------------------------------------------------------------------------------------------
बहुत ख़ुशी होती है जब आधी रात को
आँख खुले और पता चले कि
अभी तो और सोना है ।।
-------------------------------------------------------------------------------------------
दो दोस्त दारू पीकर गाङी चला रहे थे.
तभी एक चिल्लाया :- अबे कमीने दिवार है दिवार है आगे दिवार है.
तभी गाङी दिवार मे घुस गई अगले दिन दोनो हाँस्पीटल मेँ.
पहला दोस्त :- कमीने मे चिल्ला – चिल्ला कर कह रहा था आगे दिवार है
फिर तुने सुना क्यो नही.
दुसरा दोस्त :- साले बेवङे गाङी तुँ चला रहा था
😃😃😃😃
--------------------------------------------------------------------------------------------
पत्नी :- कहाँ पर हो ??
पति :- स्कूटर से गिर गया हूँ। एक्सीडेंट हो गया है। हॉस्पिटल जा रहा हूँ !!
पत्नी :- ध्यान रखना, टिफ़िन टेड़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जायेगी !!
😀😀😀😀
--------------------------------------------------------------------------------------------
सारे तूफ़ानों के नाम स्त्रीलिंग में
है... जो नारियों का बहुत बड़ा सम्मान है 😊😊
जैसे ओखी, कटरीना, लीजा, लैरी, सुनामी ,बुलबुल, वगैरा..
जो घंटों तक तबाही मचाते है,
पुल्लिंग के नाम पर केवल एक "भूकंप" है..
जो बेचारा ज़्यादा से ज़्यादा 10-15 सेकंड फड़फड़ा कर शांत हो जाता है !!
--------------------------------------------------------------------------------------------
मृत्यु शैय्या पर एक स्त्री पड़ी थी...
बहु : अम्मा जी , कोई इच्छा हो तो बताओ?
अम्मा जी ::श्रद्धान्जली में मेरा वो गोवा वाला फ़ोटो ही लगाना। उसमे पतली लग रही हूँ मैं।
😊😊😊
----------------------------------------------------------------------------------------------
प्रश्न-: लडकी क्या है??? ????.
.
.
उत्तर:- लडकी वह है जो किसी शादी मेँ जाने से
पहले
फेश वॉश
फेश स्टिक
कॉन्सलर
आई शैडो
मस्कारा
लिपस्टिक
लिप ग्लोज
लिप पेन्सिल
आई लाईनर
फेश क्रीम
फेश पाउडर
काजल
ब्लश ऑन
नेल पॉलिश
परफ्यूम
और साथ मेँ हील और एक अच्छा सा ड्रेस
पहनने के बाद
अपनी फ्रेँड से कहे
“यार जल्दी जल्दी मेँ मैँने
तो कुछ किया ही नहीँ
।।
प्रश्न:- लडके क्या है ?? ????
.
.
.
.
उत्तर:- ये वह है जो शादी मेँ जाने से पहले
अपने दोस्त को फोन करके पूछते
है
“यार नहाना है या नहीँ ।
और दुसरा दोस्त कहता है
“कौनसे तेरे बाप की शादी है , , ,
मुँह धो के आ
जा…
----------------------------------------------------------------------------
"बॉस की नयी *CRETA* देख के Employee खुश हो के बोला-
"वाह बॉस क्या बढ़िया गाड़ी है....
बॉस ने उसके कंधे पे हाथ रख के कहा :-
"तू अगर ईमानदारी से काम करेगा, जी लगा के मेहनत करेगा,
समय पे आएगा, छुट्टियां नहीं लेगा, ओवर टाइम करेगा और टारगेट पूरे करेगा तो.....
अगले साल में इससे भी अच्छी गाड़ी लूंगा....!"😃😃😃
------------------------------------------------------------------------------------------
एक दर्जी बस पर चढ़ा ही था , और तभी उसका फोन बजा
,, उसने फोन उठाया और बस..... इतना बोला तुम हाथ
काटो गला मैं आकर काटूंगा बस इतना कहते ही लोग
खिड़की से बाहर कूद गए
😀😀😀
--------------------------------------------------------------------------------
ज़िदगी मे वही लोग आगे बढ़ते है
.
.
जो लोग झाड़ु लगाते है ।
.
.
वरना पोछा लगाने वालो को मैंने हमेशा पीछे हटते देखा है ।
😀😀😀😁😁
---------------------------------------------------------------------------------
जब हवाई जहाज के टायर की तरह
दोनो पैर धीरे धीरे बाहर आने लगे तो
.
.
.
समझ लेना एक्टिवा वाली
मैडम ब्रेक लगाने वाली है।
😆😆😆
--------------------------------------------------------------------------------
0 Comments:
Post a Comment