Tuesday, December 19, 2017

JOKES- 3

टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर..
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा
😀😀😀
-------------------------------------------------------------------------------

बेटा -: पापा आप CA कैसे बने ??
पापा-: बेटा, उसके लिये बहूत दिमाग की ज़रूरत पड़ती हैं
ओर बहुत मेहनत से पढाई करनी होती है…!!!
बेटा-: हां, जानता हूं, इसीलिये ही तो पूछ रहा हूँ कि..
आप CA कैसे बने …???
पापा- दे थप्पड़…
😁😁😁😁
-------------------------------------------------------------------------------
संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे….
संजू :- बस अंकल, इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ
दे जूते….दे चप्पल
😊😊😊😊😊😊
-------------------------------------------------------------------------------

दुकानदार : कैसा सूट दिखाऊँ ?
महिला : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा ……
😀😀😀
-------------------------------------------------------------------------------

लड़का लड़की को अपनी कार में बिठा कर ले जा रहा था ,
लड़की – हम कहाँ जा रहे है ?
लड़का – लॉन्ग ड्राइव पे ,
लड़की – वाओ ,पहले क्यों नहीं बताया ?
लड़का – मुझे खुद अभी पता चला ,
लड़की – कैसे ?
लड़का – ब्रेक नहीं लग रहे
--------------------------------------------------------------------------------

एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है ….??
बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है ..जहाँ पर हमारे पापा को लूटा जाता है
और हमें कूटा जाता है .
-------------------------------------------------------------------------------


सर ने क्लास में पूछा : एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट !
सर: छड़ी हाथ में लेकर…..यह सीखे हो?
दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है….
------------------------------------------------------------------------------


डॉक्टर: “शराब पीते हो तो कसरत करनी भी जरूरी है.”
रोगी: “ठेके तक तो पैदल ही जाता हूँ.”
😄😄😄
-------------------------------------------------------------------------------



“अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे
और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये …
“दूध क्यों उफन जाता है ?
पानी क्यों बह जाता है ?
सब्जी क्यों जल जाती है ?”
बीरबल ने जवाब दिया …..
“व्हाटसअप चालू होने की वजह से”
😃😃😃

------------------------------------------------------------------------------


टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा ........
भाग पागल कहीं का
😊😊😊
 ...................................................................................................................

जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ?
चोर : साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है , सैलरी भी अच्छी है ,
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे ?
😁😁
--------------------------------------------------------------------------------

एक बुढ़िया का दामाद बहोत काला था ।
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध, दही खाओ ।
मौज करो आराम से रहो यहाँ
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया ,
 कम से कम तुम्हे देख कर दूघ तो देती रहेगी ।
😊😊😊😊

 









0 Comments:

Post a Comment