Thursday, February 22, 2018

JOKES- 8

पति-पत्नि दोनों खाना खा रहे थे...!!!
खाना खा के पति उठा और अपनी थाली धो दी...!!!
🐝🐝🐝
.
.
पत्नीे उसकी तरफ गुस्से से देखते हुए बोली,"कर दिया ना इज़्ज़त का फालूदा...
हम घर पर नहीं... होटल में है...!!!
😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------
लड़कियों ने Miss Call को इतना बदनाम कर दिया की
.
.
.
गलती से किसी दोस्त का भी
मिस कॉल आ जाये तो माँ कहती है...........
"जा तेरी महारानी का बुलावा आ गया"😜😜😜
--------------------------------------------------------------------------------------
 सिपाही:-  चल भाई ,
तेरी फाँसी का समय हो गया।

कैदी:-   पर   मुझे तो  फाँसी
 20 दिन बाद होने वाली थी।

सिपाही:-  जेलर साहब कह कर गए हैं  कि " तू उनके गाँव का है ,
इसलिए तेरा काम पहले।
😂😆😝
---------------------------------------------------------------------------------------
"फाडू जोक...
एक आदमी ने अपनी
पत्नी को पत्र लिखा ....😆
.
बेगम इस महीने की Salary
नही मिली ,पैसे के बदले मैं 100
Kiss भेज रहा हूँ ! 💋💋💋
.
I LOVE YOU💋
.
थोड़े दिन बात पत्नी का पत्र आया ...
आपका पत्र मिला ,Salary के बदले 100 Kiss मिले ! 💋👅
.
16 Kiss सब्जी वाले को दिये💋😍
.
29 Kiss स्कूल के प्रिंसिपल को दिये
दूध वाला 7 Kiss से राजी नहीं हुआ
तो उसे 12 Kiss देने पड़े !😍💋💋
.
मकान मालिक तो KISS से राजी नही
हुआ तो💋
उसको Kiss के साथ झप्पी देनी
पड़ी ...💋😍
.
.
महीना आराम से गुजर गया
Dont worry
I love u 2..."💋😍
.पती बेहोश.
---------------------------------------------------------------------------------------
बुढ़िया का दामाद बहोत काला था । बहोत ही काला। मतलब बहोत ही काला
.
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ
रुको दूध, दही खाओ । मौज करो आराम से
रहो यहाँ ।
.
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार
आ रहा है मुझ पे ।
.
.
.
.
.
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे
वो
हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम
तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी
😜😜😜😂😂😂
--------------------------------------------------------------------------------------------
कल पूरे दिन लोग लिखते रहे..

" जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं और
जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं...!"

अरे भाई..
जो रोजाना दोनों ही चीज़ थोड़ा थोड़ा करके
पीते हैं उन्हें पतिदेव कहते हैं..
😄😆😜😃😀

0 Comments:

Post a Comment