Thursday, February 22, 2018

JOKES- 7

एक महिला.. एक साँड़ को.. हलुवा पूडी  खिला रही थी,

वहां खड़े एक सज्जन को शक हुआ कि.. शायद यह महिला, साँड़ को गाय समझ रही है...!
 तब..         
सज्जन व्यक्ति - बहन , यह साँड़ है , गाय नहीं, जो आप इसे.. पूडीयाँ खिला रही हैं ,
और..
यह सांड प्रति दिन.. गाँव में तीन चार लोगों को.. सींग मार कर.. हड्डियाँ तोड़ देता है..!!
    
महिला - भाईसाहब ! मुझे पता है कि.. यह साँड़ है !
पर.. आपको नहीं पता कि..
.
.
.
.
 मेरे पति.. हड्डियों के डॉक्टर है, और.. उनका हॉस्पिटल इसी साँड़ की वजह से ही चल रहा है...!

😁😁😁😁😁😃😂
-------------------------------------------------------------------------------------------------------.

एयर होस्टेस सभी यात्रियों से : कृपया अपनी अपनी बेल्ट बांध ले !

गाँव वाला   ::   मैडम जिन्होंने पजामा पहना है ..... वो क्या करें *?🤔🤔
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक गिलास में ठंडा पानी लीजिये और अपने बाजू में बैठे हुए आदमी के सिर पर डाल दीजिये।

वह आदमी तुरंत गरम हो जाएगा।😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज का ज्ञान...

माँ छोटी मुसीबतों में काम आती है,और पिता बड़ी मुसीबतों में।

जैसे अगर चींटी काटी तो..  'उई माँ'

और अगर शेर आ गया तो.. 'अरे बाप रे' 
ज्ञान समाप्त..........
😝😂😂
----------------------------------------------------------------------------------------------------
बहुत ख़ुशी होती है जब आधी रात को



आँख खुले और पता चले कि



अभी तो और सोना है ।।
😜😝😂
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया।

पति: मेहरबानी करके जल्दी खरीदो। ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं।  😢

पत्नी: तुम बीच में मत बोलो, जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे।  😳😎
अब सब्जी के मामले में जल्दी
नहीं करूंगी।.. 😂😜
----------------------------------------------------------------------------------------------------
जेठालाल: अरे दया रात को मोबाइल चारजिन्ग पर
मत लगाओ ब्लास्ट हो जायेगा।

🙎दया-टप्पू के पापा आप टेन्शन मत लो मैने बैटरी
निकाल दी है।
😂😂😂😂

0 Comments:

Post a Comment