Tuesday, December 19, 2017

JOKES- 1

पैसे कमाने का आसान तरीका
फेसबुक से पैसे कैसे कमाएं?
.
.
.
.
‘सिक्यॉरिटी ऐंड प्रिवेसी ‘ सेटिंग में जाएं
.
‘जनरल’ पर क्लिक करें
.
अब ‘अकाउंट’ पर क्लिक करें
.
.
.
अब ‘डीऐक्टिवेट’ सिलेक्ट करें
.
.
अब जाएं और जाकर नौकरी ढूंढे और पैसे कमाएं!!!
😉😉😉😀😀
------------------------------------------------------------------------------

*जिन्हे बचपन में माँ-बाप घसीटते हुए स्कूल पहुँचाते थे,*
.
*वे आजकल*
.
.
*Social Media पर Status डालते है*
.
*"Missing My School Days"*
😀😀😀😀
-------------------------------------------------------------------------------

बीवी पति के साथ मंदिर गयी
... और मन्नत का धागा बांधके मन्नत मांगी, फिर हड़बड़ाई और धागा खोल दिया

पति- क्या हुआ, धागा क्यों खोला ?

पत्नी- मैंने मन्नत मांगी थी कि,आपकी ज़िंदगी की तमाम मुश्किल दूर हो जाएं

... फिर अचानक खयाल आया, कहीं मैं ही न निपट जाऊं😄😄
-----------------------------------------------------------------------------------

पत्नी-
5 किलो मटर ले लूँ?
पति- हाँ ...ले लो।
पत्नी:
तुम्हारी राय नहीं माँग रही, पूछ रही हूँ,
छील लोगे इतने.. या कम लूँ?
😅😅
----------------------------------------------------------------------------------------

कालू ने रेडियो स्टेशन पर कॉल किया और पूछा -
क्या आप 93.5 FM से बोल रहे हैं।
.
FM वाला :- जी हाँ।
.
कालू :- क्या मेरी आवाज पूरा शहर सुन रहा हैं ।
.
FM वाला :- जी हाँ।
.
कालू:- यानि घर में मेरी बहन
जो रेडिओ सुन रही है उस तक मेरी आवाज पहुँच
रही हैं ।
.
FM वाला (गुस्से मैं) :- हाँ भाई हाँ।
.
कालू :- हेलो पिंकी अगर मेरी आवाज सुन रही हैं। तो मोटर चालू कर दे
मैं टॉयलेट मैं बैठा हूँ और पानी ख़त्म हो गया हैं ।
और तेरा फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा हैं।
.
"FM वाला - बेहोश"😃😃
----------------------------------------------------------------------------------------

रेलवे स्टेशन की पूछताछ वाली खिड़की पर . . .
क्लर्क :- कोहरे के कारण सभी ट्रेनें लेट हैं
किसी को और कुछ पूछना है .
महिला :- क्या इस ड्रेस में , मैं मोटी लग रही हूँ . ?😀😀😀😀
--------------------------------------------------------------------------------------------

 साधू:- बच्चा, तुझे स्वर्ग मिलेगा, 
लाओ कुछ दक्षिणा दे जाओ।
लड़का:- ठीक है दक्षिणा में आपको मैंने दिल्ली दी। 
आज से दिल्ली आपकी हुई।
साधू :- दिल्ली क्या तुम्हारी है ? 
जो मुझे दे रहे हो।
लड़का :- तो स्वर्ग क्या तेरे बाप ने खरीद रखा है, 
जो तू उधर के प्लाट यहाँ बांट रहा है।😄😄😃
-------------------------------------------------------------------------------------------

-रात भर मुझे इस बात ने सोने
नहीँ दिया
कि
ज़िन्दगी तो बस चार दिन की हैँ
और
इंटरनेट-पैक मैने 30 दिन
का करवा लिया ।😉😉😉😁
------------------------------------------------------------------------------------------

एक पागल भैंस के ऊपर बैठकर घूम रहा था।
दूसरा पागल बोला: तुझे पुलिस पकड़ेगी।
पहला पागल: क्यों?
दूसरा पागल: अबे हेल्मेट नहीं पहना।
पहला पागल: अबे नीचे देख, four व्हीलर है।😃😃😃
------------------------------------------------------------------------------------------

एक मच्छर परेशान बैठा था। दूसरे ने पूछा,"क्या हुआ ?
" पहला बोला, "यार गजब हो रहा है ;
 चूहेदानी में चूहा; 
साबुनदानी में साबुन; 
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।"😵😵😵
--------------------------------------------------------------------------------------------

एक औरत ने विधवा पेंशन का फॉर्म भर दिया...
अधिकारी ने पूछा- "कितना समय हुआ आपके पति को मरे हुए ?"
औरत बोली - "कहाँ मरे ...ज़िंदा हैं अभी"
अधिकारी ने पूछा - "तो आप ये विधवा पेंशन क्यों बनवाना चाहती हैं ?"
महिला का उत्तर था -" क्या है ना साहब... ये सरकारी काम बहुत लेट बनते हैं !
 जब तक पेंशन बनेगी तब तक पति मर ही जाएगा ना।"😊😊😊
---------------------------------------------------------------------------------------------

पति पत्नी से : ओ बेवाकूफ औरत तुझे कितनी बार बताऊँ की रोटी सब्जी 
बनाते वक्त मोबाइल मत चलाया कर .....दाल में ना नमक डाला है ना मिर्च...

पत्नी पति से : अबे ओए केजरीवाल की औलाद , तुझे भी कितनी बार बताऊँ
 की रोटी खाते वक्त मोबाइल मत चलाया कर ......रोटी के निवाले पानी में 
डुबो डुबो कर खाई जा रहा है ...दाल तो साइड पर रखी है !!!!
 😊😊😊😊😊
----------------------------------------------------------------------------------------------

Teacher : बस ईरादे बुलन्द होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है

Child : मै तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं

Teacher : कैसे?....

child :‪ ‎हैंड_पम्प‬ से.

दे थप्पड़ दे थप्पड़😃😃
-----------------------------------------------------------------------------------------------

Aaj Ka Vichar..

वाइफ की बातें 
और पंडित की कथा 
एक जैसी होती हैं 

समझ भले कुछ न आये पर ध्यान लगाकर सुनने का नाटक ज़रूर करना पड़ता है😊😊
------------------------------------------------------------------------------------------------



0 Comments:

Post a Comment