Thursday, November 29, 2018

JOKES- 10

टीचर- इतने दिनों से कहां थे?
 पप्पू- सर बर्ड फ्लू हो गया था
 टीचर- लेकिन यह तो बर्ड्स को होता है, तुम्हें कैसे हुआ?
पप्पू (गुस्से में)- आपने इंसान समझा ही कब है? रोज तो मुर्गा बनाते हो
😆😆😆😇😇
------------------------------------------------------------------------------
जिंदगी की शुरुआत S से होती है
S से सूरज,सुबह ,शाम,समय,....
उसके बाद S से सगाई,शादी,
फिर सास,ससुर,साला,साली,
और फिर सत्यानाश.....!!!!!
😀😀😀😁😁😂😂
-------------------------------------------------------------------------------
Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर- तो अब क्या ?
Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था,
आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??
😀😁😂😃😄😅😅
---------------------------------------------------------------------------------

संता अपने दोस्त बंता के घर डिनर पर आया था,
खाना खाकर वह अपने घर जाने लगा तो
उसका दोस्त बंता बोला, “आज यही रुक जाओ बाहर बहुत तेज बारिश है।”
 संता: ठीक है। बंता सोने की तैयारी ही कर रहा था कि संता गायब हो गया।
लगभग एक घंटे बाद संता वापिस बंता के घर आया।
बंता (हैरानी से): ओये तू कहां चला गया था?
संता: यार वो मैं घर पर जीतो को बताने गया था कि आज बारिश की वजह से मैं तेरे घर ही रहूंगा।
😇😇😇😇😇
--------------------------------------------------------------------------------

पतिदेव बेडरूम मे बैठा लेपटाप पर काम रहे थे।
पास ही बेड पर आराम से लेटी हुए पत्नी मोबाइल में बिजी थी
अचानक पति के मोबाइल पर व्हाटसअप मैसज की रिंग टोन बजी ।
 जो कि फ्रीज़ के ऊपर चार्जिगं पर लगा था।
पति झपट कर मोबाइल के पास पहुंचा और चेक किया तो उस पर पत्नी का मैसेज आया था।
“आते हुए फ्रिज मे से पानी की बोतल उठाते लाना”
तुम्हारी अपनी  😆😆😆😆😆😆😆😆  
क़सम से एक बार तो रोना ही आ गया

--------------------------------------------------------------------------------
Husband ने ऑफिस बैठे बैठे Facebook पे Post किया….
“पंछी बन के उड़ता फिरूँ मस्त गगन में….”
तभी Wife का Comment आया…. “धरती छूते ही धनियाँ ले आना,
 अपने भवन में…..” वरना एक भी बाल बचने न दूंगी तुम्हारे चमन में..
😅😆😇😇
---------------------------------------------------------------------------------

बैंक मैनेजर: – ये क्या अजीब सा हस्ताक्षर है…??
 “@/e” ;;
संता: – ये हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं…!!!
 बैंक मैनेजर: – ऐसा अजीब सा हस्ताक्षर…???
क्या नाम है उनका…???  ;
 संता: – जलेबी बाई…!!!
😀😀😁😁😂😂😂
-------------------------------------------------------------------------------
संता (एयर होस्टेस से): आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है..
एयर होस्टेस ने ज़ोरदार थप्पड़ संता के मुँह पर मारा..
संता: कमाल है, आदत भी वही है!! 
😉😉😆😆😇😇
-------------------------------------------------------------------------------
Winter Special Joke:
गलती से पंखे का बटन क्या
दब गया...
....पूरा परिवार यूँ देखने लग
गया जैसे मैं कोई आतंकवादी
हूँ ..
😀😀😀😀😀
----------------------------------------------------------------------------------

0 Comments:

Post a Comment