Thursday, February 22, 2018

JOKES- 8

पति-पत्नि दोनों खाना खा रहे थे...!!!
खाना खा के पति उठा और अपनी थाली धो दी...!!!
🐝🐝🐝
.
.
पत्नीे उसकी तरफ गुस्से से देखते हुए बोली,"कर दिया ना इज़्ज़त का फालूदा...
हम घर पर नहीं... होटल में है...!!!
😂😂😂😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------
लड़कियों ने Miss Call को इतना बदनाम कर दिया की
.
.
.
गलती से किसी दोस्त का भी
मिस कॉल आ जाये तो माँ कहती है...........
"जा तेरी महारानी का बुलावा आ गया"😜😜😜
--------------------------------------------------------------------------------------
 सिपाही:-  चल भाई ,
तेरी फाँसी का समय हो गया।

कैदी:-   पर   मुझे तो  फाँसी
 20 दिन बाद होने वाली थी।

सिपाही:-  जेलर साहब कह कर गए हैं  कि " तू उनके गाँव का है ,
इसलिए तेरा काम पहले।
😂😆😝
---------------------------------------------------------------------------------------
"फाडू जोक...
एक आदमी ने अपनी
पत्नी को पत्र लिखा ....😆
.
बेगम इस महीने की Salary
नही मिली ,पैसे के बदले मैं 100
Kiss भेज रहा हूँ ! 💋💋💋
.
I LOVE YOU💋
.
थोड़े दिन बात पत्नी का पत्र आया ...
आपका पत्र मिला ,Salary के बदले 100 Kiss मिले ! 💋👅
.
16 Kiss सब्जी वाले को दिये💋😍
.
29 Kiss स्कूल के प्रिंसिपल को दिये
दूध वाला 7 Kiss से राजी नहीं हुआ
तो उसे 12 Kiss देने पड़े !😍💋💋
.
मकान मालिक तो KISS से राजी नही
हुआ तो💋
उसको Kiss के साथ झप्पी देनी
पड़ी ...💋😍
.
.
महीना आराम से गुजर गया
Dont worry
I love u 2..."💋😍
.पती बेहोश.
---------------------------------------------------------------------------------------
बुढ़िया का दामाद बहोत काला था । बहोत ही काला। मतलब बहोत ही काला
.
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ
रुको दूध, दही खाओ । मौज करो आराम से
रहो यहाँ ।
.
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार
आ रहा है मुझ पे ।
.
.
.
.
.
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे
वो
हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम
तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी
😜😜😜😂😂😂
--------------------------------------------------------------------------------------------
कल पूरे दिन लोग लिखते रहे..

" जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं और
जो विष पीते हैं उन्हें महादेव कहते हैं...!"

अरे भाई..
जो रोजाना दोनों ही चीज़ थोड़ा थोड़ा करके
पीते हैं उन्हें पतिदेव कहते हैं..
😄😆😜😃😀

JOKES- 9

WhatsApp Funny Jokes (Hindi) 

एक *पति का अपनी पत्नी* के प्रति कितना सुन्दर विचार.......???

*जज* ---" आखिरी बार किससे मिलना चाहोगे ??"

*अपराधी* ---" जी, अपनी बीवी से....!! "

*जज* ---" क्यों माँ-बाप से नहीं मिलोगे.....?? "

*अपराधी* ---" जी, *माँ-बाप तो* मौत के बाद दूसरा जन्म लेते ही *मिल जाएँगे।
* लेकिन *बीवी के लिए* ..... फिर साला *25-30 साल इंतजार*.....
 एक *अच्छी नौकरी*..... फिर बायोडाटा बनाना.... *लड़की देखने जाना*......
 लड़की के *माँ-बाप को पसंद आना*..... फिर *सगाई* करना..... फिर *गोद भराई*
..... फिर *कार्ड छपाई*...... फिर *तिलक*..... फिर बारात...... फिर *जयमाला*......
 फिर *एक चुटकी सिंदूर* ...... फिर *फेरे*..... फिर *जूता चुराई* ...... फिर *विदाई*
...... फिर *लेडीज संगीत*...... फिर *बहू भोज*...... फिर *रिश्तेदारों को गिफ्ट दो*
...... तब जाकर मिलती है,...... *एक बीवी* , बहुत लफड़े होते हैं!!

😜😎 *जज कोमा में* 😊😊😊😊😊
--------------------------------------------------------------------------
अध्यापिका- एक दिन ऐसा आएगा जब पृथ्वी पर पानी नही रहेगा।
सब जीव नष्ट हो जाएंगे।
पृथ्वी तबाह हो जाएगी।
.
.
पप्पू- मैडम जी, उस दिन ट्यूशन आना है क्या?
😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆
--------------------------------------------------------------------------
आज कल के बच्चे कम नंबर आने पर आत्महत्या कर लेते है ,

एक हमारा समय था

हमारे नंबर देख के मास्टरसाहब की इच्छा होती थी मरने की
----------------------------------------------------------------------------
 एक बच्चा अपने पापा की
शादी की CD देख रहा था।
.
.
बच्चा- हम भी अपनी शादी में
एसे ही आइटम गर्ल नचवायेंगे।
.
पिता- हरामखोर, ये आइटम गर्ल नहीं..
तेरी बुआ और मौसी है।
----------------------------------------------------------------------------
 एक बैकं मे लिखा था कि
"अंगूठा लगाने के बाद अंगूठे पर लगी स्याही
को दीवार पर ना पोंछे,"

किसी ने नीचे बड़ा अच्छा वाक्य लिख दिया कि
"अरे पागलों, ऊपर लिखी सूचना पढ़ना आती तो
अंगूठा लगाते ही क्यों, ????
--------------------------------------------------------------------------
यहां आदमियों का जीना इतना आसान नहीं है..*
.
.
.
.
*शादी में अगर थोड़ा खुल के नाच क्या लेते हैं...*
*मोहल्ले की औरतें कहने लग जाती हैं की...*

*" काय जिज्जी... जउ पियन लगो  का ? "*
----------------------------------------------------------------------
दो जिगरी दोस्त दारू पीने के बाद सिगरेट फूंकने की प्रक्रिया
समाप्त कर चुके थे।
रजनीगंधा की पुड़िया फाड़ते हुए और उसमें तुलसी रगड़ते हुए
बहुत ही धीर गंभीर मुद्रा में बात कर रहे थे

.
.
.
.
मैगी मत खाया कर बे ...!
मैदा होता है बहुत नुक़सान करती है शरीर में...!
-------------------------------------------------------------------------
दुनिया का सबसे बङा आतंक देखना हो तो.
.
किसी का मोबाइल लो ओर
.
Contact लिस्ट मेँ जाकर
.
"Delete All" कर दो
.
.
फिर उसकी तरफ देखके हँस दो...
-----------------------------------------------------------------------
पति रोज रात को शक्कर का डिब्बा खोलकर देखता...
और सो जाता..!
.
पत्नी से रहा नही गया और उसने पति से पूछ ही लिया :
.
''क्यूं जी ये रोज रोज आप शक्कर का डिब्बा
खोलकर क्या देखते हो...?”

पति:- अरे, डाक्टर ने कहा है..घर पर रोज रात को
शुगर चेक कर लिया करो..!

पत्नी बेहोश..!

JOKES- 7

एक महिला.. एक साँड़ को.. हलुवा पूडी  खिला रही थी,

वहां खड़े एक सज्जन को शक हुआ कि.. शायद यह महिला, साँड़ को गाय समझ रही है...!
 तब..         
सज्जन व्यक्ति - बहन , यह साँड़ है , गाय नहीं, जो आप इसे.. पूडीयाँ खिला रही हैं ,
और..
यह सांड प्रति दिन.. गाँव में तीन चार लोगों को.. सींग मार कर.. हड्डियाँ तोड़ देता है..!!
    
महिला - भाईसाहब ! मुझे पता है कि.. यह साँड़ है !
पर.. आपको नहीं पता कि..
.
.
.
.
 मेरे पति.. हड्डियों के डॉक्टर है, और.. उनका हॉस्पिटल इसी साँड़ की वजह से ही चल रहा है...!

😁😁😁😁😁😃😂
-------------------------------------------------------------------------------------------------------.

एयर होस्टेस सभी यात्रियों से : कृपया अपनी अपनी बेल्ट बांध ले !

गाँव वाला   ::   मैडम जिन्होंने पजामा पहना है ..... वो क्या करें *?🤔🤔
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक गिलास में ठंडा पानी लीजिये और अपने बाजू में बैठे हुए आदमी के सिर पर डाल दीजिये।

वह आदमी तुरंत गरम हो जाएगा।😂😂😂
------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज का ज्ञान...

माँ छोटी मुसीबतों में काम आती है,और पिता बड़ी मुसीबतों में।

जैसे अगर चींटी काटी तो..  'उई माँ'

और अगर शेर आ गया तो.. 'अरे बाप रे' 
ज्ञान समाप्त..........
😝😂😂
----------------------------------------------------------------------------------------------------
बहुत ख़ुशी होती है जब आधी रात को



आँख खुले और पता चले कि



अभी तो और सोना है ।।
😜😝😂
-----------------------------------------------------------------------------------------------------
पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया।

पति: मेहरबानी करके जल्दी खरीदो। ऑफिस के लिए लेट हो रहा हूं।  😢

पत्नी: तुम बीच में मत बोलो, जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे।  😳😎
अब सब्जी के मामले में जल्दी
नहीं करूंगी।.. 😂😜
----------------------------------------------------------------------------------------------------
जेठालाल: अरे दया रात को मोबाइल चारजिन्ग पर
मत लगाओ ब्लास्ट हो जायेगा।

🙎दया-टप्पू के पापा आप टेन्शन मत लो मैने बैटरी
निकाल दी है।
😂😂😂😂