Friday, January 19, 2018

JOKES - 6

भक्त -  बाबा पढ़ा-लिखा हूं पर, नौकरी नहीं मिलती, क्या करूं...??
निर्मलबाबा -  कहां तक पढ़े हो...?
भक्त -  बाबा मैने B.A किया है
निर्मलबाबा -  एक बार और B.A कर लो,
BABA बन जाओगे,
नौकरी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी !!
😀😀😀
-------------------------------------------------------------------------------------
सांता का रेडियो खराब हो गया…
उसने रेडियो खोल कर देखा तो
उसमें एक चूहा मरा पड़ा था…
.
.
.
सांता तुरंत बोला – “ओ तेरी !!! चलेगा कैसे ???
साला सिंगर ही मर गया…”
😊😊😊😊😊😊😊😊
--------------------------------------------------------------------------------------

लड़की : "भैया, स्कूटी का ब्रेक खराब हो गया है..।।
मैकेनिक: "ब्रेक ठीक है मैडम, आपका सैंडल घिस गया है."
लड़की : OK..SORRY
😉😉😊😊

--------------------------------------------------------------------------------------

लड़की- मैं ऐसे लड़के से शादी करूंगी,

जिसका कारोबार ऊंचा हो..



लड़का- तो फिर मैं एकदम सही हूं, मेरी पहाड़ पर नाई की दुकान है।  
😊😊😊😊😊
-------------------------------------------------------------------------------------

एक नई शादीशुदा औरत कोक पी रही थी
उसमें एक मच्छर गिर गया
औरत ने उसे निकाला तो मच्छर बोला, “माँ!”
औरत: तूने मुझे माँ क्यों कहा?
मच्छर: मैं तेरी कोक से निकला हूँ, माँ!
😊😊😊
--------------------------------------------------------------------------------------

सांता ट्राफिक में फँसा हुआ था…
अचानक से सांता हेलमेट पर खुजाने लगा,

बंता – ओ पाजी, हेलमेट के उपर से क्यों खुजा रहे हो…
निकाल के खुजाओं…
सांता – जब तेरे टांगों के बीच खुजली होती है, तो
पैंट उतार के खुजाता है क्या ?
पागल साला…
                    
😉😉😉😉😉
----------------------------------------------------------------------------------------
                     
गाँव के भोले लोग,शहर में एक शादी के रिसेप्शन में गए,

अंदर गये तो इतने सारे सलाद की आइटम देख कर बाहर आ गये,

बाहर आकर एक बोला... अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है...!!! कटी  धरी है
😊😊😊😊
----------------------------------------------------------------------------------------

 बाप – बच्चों, जो रात में खाना नहीं खायेगा,
उसे में 5 रूपये दुँगा…
इसलिये सब लोग 5 रूपये लेकर सो गये…
सुबह बाप बोला – जो 5 रूपये देगा उसे ही नाश्ता मिलेगा…

😉😉😊😊😊